Tuesday, November 22, 2016

Was he a Muslim?

```In the HISTORY of the world, who has KILLED maximum INNOCENT
human beings?

1) "Hitler"
Do you know who he was?

He was a Christian, but media will never call Christians terrorists.

2) "Joseph Stalin called as Uncle Joe".

He has killed 20 million human beings including 14.5 million were starved to death.

Was he a Muslim?

3) "Mao Tse Tsung (China)"

He has killed 14 to 20 million human beings.

Was he a Muslim?

4) "Benito Mussolini (Italy)"

He has killed 400 thousand human beings.

Was he a Muslim?

5) "Ashoka" In Kalinga Battle

He has killed 100 thousand human beings.

Was he a Muslim?

6) Embargo put by George Bush in Iraq,

1/2 million children
has been killed in Iraq alone!!! Imagine these people are never called terrorists by the media.

Was he a Muslim?

Today the majority of the non-muslims are afraid by hearing the words "JIHAD".

Jihad is an Arabic word which comes from root Arabic word "JAHADA" which means "TO STRIVE" or "TO STRUGGLE" against evil and for justice. It does not
mean killing innocents.

The difference is we stand against evil, not with evil".

Is ISLAM really the problem?

1. The First World War, 17 million dead
(caused by non-Muslim).

2. The Second World War, 50-55 million dead (caused by non-Muslim).

3. Nagasaki atomic bombs 200000 dead
(caused by non-Muslim).

4. The War in Vietnam, over 5 million dead (caused by non-Muslim).

5. The War in Bosnia/Kosovo, over 5,00,000 dead (caused by non-Muslim).

6. The War in Iraq (so far) 12,000,000 deaths
(caused by non-Muslim).

7. Afghanistan, Iraq, Palestine, Burma (monks!) etc ongoing..(caused by non-Muslim).

8. In Cambodia 1975-1979, almost 3 million deaths (caused by non-Muslim).

"MUSLIMS ARE NOT TERRORISTS
AND
TERRORISTS ARE NOT MUSLIMS."

AND ABOVE ALL NEITHER OF THE WEAPONS OF MASS DESTRUCTION AS WELL AS ANY ASSAULT WEAPONS ARE INVENTED BY MUSLIMS.
AND ABOVE ALL EVEN THE ARMS GIVEN AND SUPPLIED TO THE  SO CALLED MUSLIM TERRORIST ARE NOT BY ANY  ISLAMIC INSTITUTE.
TALIBAN AS WELL AS ISIS IS ALL CREATION OF WEST.

These double standards must be broadcast.

Tuesday, November 15, 2016

भारत पिछले ६० सालों में

मैं कॉंग्रेसी नहीं हूँ ।
न ही मोदी भक्त हूँ ।
मैं अपने देश से प्यार करता हूँ।

भारत ने पिछले ६० सालों में तरक्की भी बहुत की है और भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने कई इतिहास रच दिए हैं जिसकी वजह से भारत आज एशिया की दूसरी सब से बड़ी ताकत है।

• जब मोदी  पैदा भी नहीं हुए थे---
तब तक देश पाकिस्तान से एक युद्ध जीत चुका था..

• मोदी जब बोलना भी नहीं सीखे थे,
तब तक भारत दुनिया का सर्व श्रेष्ठ संविधान बना चुका था...

• मोदी जब घुटनों के बल चलना सीख रहे थे,
तब तक भारत एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका था...

• मोदी जब गुल्ली डंडा खेलते थे...
भारत में भाखड़ा और रिहंद जैसे बाँध बन चुके थे...

• मोदी जब स्कूल में किताबें पलट रहे थे
तब देश भामा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर चुका था..

• मोदी जब लालटेन जलाना सीख रहे थे
देश में तारापुर परमाणु बिज़ली घर शुरू हो चुका था...

• मोदी को कपड़ा पहनना नहीं आया था...
जब देश में कई दर्जन AIIMS, IIT, IIMS और सैकड़ों विश्वविद्यालय खुल चुके थे..

• मोदी जब अपनी नाक पोंछना भी नहीं सीखे थे तब नेहरु ने नवरत्न कम्पनियाँ स्थापित कर दी थी...

• मोदी पाकिस्तान के खिलाफ एक के बदले दस सिर लाने की बात करते हैं आज, लेकिन खुद नवाज शरीफ का जन्मदिन मनाते हैं

जबकि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कईसालों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को लाहौर के अंदर तक घुसकर मारा था और लाहौर पर कब्जा कर लिया था।

• मोदी जब स्कूल में इतिहास पढ़ रहे थे
पंडित नेहरु पुर्तगाल से जीत कर गोवा को भारत में मिला चुके थे...

• मोदी की अक्कल दाढ आने से पहले...
नेहरु जी ने ISRO (Indian Space Research Organization) की शुरुआत कर दी थी...

• मोदी की पूरी दाढ़ी मूँछ उगने से पहले,
भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी..

• मोदी  जब हाफ पैन्ट पहन रहे थे..
देश में उद्योगों का जाल बिछ चुका था..

• मोदी जब शाखा में लाठियां भांज रहे थे...
इंदिरा जी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुकी थी, पाकिस्तान १ लाख सैनिकों और कमांडरो के साथ भारत को सरेंडर कर चुका था।

• मोदी जब अर्थशास्त्र का abc नहीं जानते थे (वैसे अब कौन सा जानते हैं, सीमेंट बोरी 120/-), तब भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो चूका था..

• मोदी जब कानूनी रूप से वयस्क हुए,
तब तक इंदिरा जी ने सिक्किम को देश में जोड़ लिया था....

• मोदी जब अपनी पत्नी को छोड़ कर घर से भागे थे तब इंदिरा जी ने पहला परमाणु विस्फोट कर लिया था ...

• जब मोदी अपनी माँ को बिना बताये घर से निकल लिए थे
तब तक देश अनाज के बारे में आत्म निर्भर हो गया था.

• मोदी को जब सायकल चला रहे थे ...
भारत हवाई जहाज और हेलीकाप्टर बनाने लगा था...

• मोदी को जब बोलना नहीं आता था
राजीव गाँधी ने रोज एक टीवी टावर का उद्घाटन करके देश के घर घर में टीवी पहुंचा दिया था।

• मोदी जब संघ कार्यालय में झाड़ू लगाते थे,
तब देश में सुपर कम्प्यूटर, टेलीविजन और सुचना क्रांति ( Information Technology) पूरे भारत में स्थापित हो चुका था..

• मोदी जब गुजरात में केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला के ख़िलाफ साज़िशें रच रहे थे,
तब देश में आर्थिक उदारीकरण मनमोहन सिंह जी ला चुके थे..

• जब मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे
तब तक भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा के कोष वाले प्रथम १० राष्ट्रों में शामिल हो चुका था

• इनके अलावा..
चन्द्र यान,
मंगल मिशन ,
GSLV,
मेट्रो,
मोनो रेल,
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,
न्यूक्लियर पनडुब्बी,
ढ़ेरों मिसाइल,पृथ्वी, अग्नि, नाग
दर्जनों परमाणु सयंत्र,
चेतक हेलीकाप्टर, मिग
तेजस, ड्रोन, अर्जुन टैंक, धनुष तोप,
मिसाइल युक्त विमान,
आई एन एस विक्रांत
विमान वाहक पोत......

ये सब उपलब्धियां देश ने मोदी  के प्रधानमंत्री बनने के पहले हासिल कर ली थी.

अपनी आँखें खोलो..
जानकारी से मुँह मत मोड़िये।
किसी भी नेता को अपना भगवान मत बनाइये।