Sunday, April 25, 2010

केतन देसाई से 1.5 टन सोना बरामद - ketan desai recovered gold jwellery money - www.bhaskar.com

चेन्नई। सीबीआई ने मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अध्यक्ष केतन देसाई के पास से कथित तौर पर 1801.5 करोड़ रुपए नकद और डेढ़ टन स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं। दिल्ली व अहमदाबाद में उसके निवासों और लॉकरों से यह बरामदगी की गई।

पंजाब के एक मेडिकल कालेज को मान्यता देने के बदले दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में देसाई को गुरुवार रात को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है। सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।

यहां सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि देसाई को आगे की जांच के लिए रविवार को अहमदाबाद ले जाया जाएगा। अभी तक की पूछताछ में इस बात के संकेत मिले हैं कि उसके पास से लगभग 2,500 करोड़ रुपए बरामद हो सकते हैं।

Monday, April 19, 2010

स्वयं सेवक संघ टीचर ने पीटा, एक आंख की रोशनी गयी

स्वयं सेवक संघ टीचर ने पीटा, एक आंख की रोशनी गयी
ज़्यादातर अखबारोंने आर एस एस का नाम नहीं नाम नहीं लीया.
अगर मदरसों की बात होती तो अख़बार वाले खूब उछालते
Student Loses Eye As RSS School Teacher Beats Him Up